The true story of Time Travel: जब से लोगों को टाइम ट्रैवल यानी कि समय यात्रा के बारे में पता चला। उसके बाद से लोगों ने ढेरों कहानी और फिल्में इस पर देखें। इनमें से समय यात्रा की कई ऐसी कहानी है जिस पर दावा किया जाता रहा है कि यह सच्ची घटना है। वहीं कई मां ग्रंथ कहानी बनाकर इसे इसे टाइम ट्रेवल की सच्ची घटना दर्शाने की कोशिश की गई। आज किस आर्टिकल में हम आपको टाइम ट्रेवल की ऐसी ही एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी सुनाने जा रहे हैं।
यह बात सन 2003 की है जब न्यूयॉर्क पुलिस 44 वर्षीय एंडोकल्चर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करती है। जिसने इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए मात्र $800 लगाकर कमाई लगभग 350 मिलियन डॉलर हालांकि यह कहानी काफी प्रचलित है जिसके बारे में बहुत से लोग जानते हैं लेकिन इस कहानी में कुछ ऐसी बातें छपी है जो हर कोई नहीं बताता आईए जानते हैं टाइम ट्रेवल पर आधारित इस सच्ची घटना के बारे में विस्तार से।
The true story of Time Travel
दोस्तों बात 28 जनवरी 2003 की है जब नेटवर्क पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसका नाम था एंडॉकल सन इस व्यक्ति पर आरोप था कि इस व्यक्ति ने इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए ढेर सारे पैसे कमाए। उसने शेयर मार्केट में मात्र $800 से खेल शुरू किया और उसने अपने पैसे ऐसे कंपनी पर लगाई जिसका शेयर बहुत ही ऊपर जाने वाला था उसने मात्र 14 दिन के अंदर 350 मिलियन डॉलर कम लिए।
आश्चर्यजनक यह था कि इतने कम समय में इतना अधिक पैसा कमाना संभव है। कितना भी बड़ा से बड़ा ट्रेड इतना कम समय में इतना पैसा नहीं कमा सकता है। इसलिए न्यूयॉर्क पुलिस को इस व्यक्ति पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी को लगा कि उसने यह सारे पैसे किसी फ्रॉड तरीके से कमाए होंगे। लेकिन जब एंडोकार्लसन से इसके बारे में पूछा गया तो उसने जो बताया उससे सभी के होश उड़ गए।
उसने कहा कि मैं एक समय यात्री हूं और मैं वर्ष 2256 से आया हूं। और मुझे पहले से पता था कि इस वर्ष शेयर मार्केट में काफी उतार चढ़ाव होने वाले हैं। कौन सी कंपनी का शेर कितना ऊपर जाने वाला है और कौन सा कंपनी कितना प्रॉफिट कमाएगी। लेकिन पुलिस अधिकारी को उसके बाद पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने इसे जेल में भेजने की बात की।
इस बार एंडॉकॉलर ने फिर कहा कि अगर तुम मुझे जाने दोगे तो मैं तुम्हें और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता हूं। जो अभी आने वाले समय में घटने वाली है जैसे कि ओसामा बिन लादेन कब पकड़ा जाएगा और एड्स का इलाज कैसे किया जाएगा। एंड्रो कार्लसन की बातें सुनकर पुलिस को लगा कि शायद दिया पागल है इसलिए उसे जेल में डाल दिया गया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह अगले सुबह गायब हो गया और इसका आता पता है कहीं नहीं चल पाया।
टाइम ट्रेवल की सच्ची घटना निकली झूठी
दोस्तों इस कहानी को इतनी साफ तरीके से दर्शी गई है कि कोई भी आसानी से भरोसा कर लेगा कि वह व्यक्ति समय यात्रा कर आया था लेकिन यह बिल्कुल छोटी है। जो की फैलाया गया है एक न्यूज़ रिपोर्टर द वीकली वर्ल्ड न्यूज के द्वारा। बाद में से याहू में भी रिपोर्ट किया इसके बाद कई न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा इस कहानी को विस्तृत रूप से सच बताने की कोशिश की गई लेकिन यह बिल्कुल झूठ था और ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी।
हालांकि अगर आप टाइम ट्रेवल से जुड़ी कहानी सुना और टाइम ट्रैवल के बारे में जानना पसंद करते हैं तो आप टाइम ट्रेवल की रियल स्टोरी और टाइम ट्रेवल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां Time Travel is Possible लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। यहां हमने टाइम टेबल के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सच्ची घटना पर आधारित कहानी के बारे में बताया है।