Solve heavy subtractions in a jiffy: नमस्कार दोस्तों अगर आपको दो से अधिक अंकों वाले संख्या के घटाव करने में लगातार गरबारी होती है और आप लंबे समय से उसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं छोटी गलती हो जाती है और आपका सारा मेहनत खराब हो जाता है। अब से ऐसा नहीं हो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारी से भारी घटाओ सॉल्व करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
एक अंक या दो अंक के घटाओ करना उससे अधिक अंकों के घटाओ करने से आसान होता है। जिस बच्चे जैसे तैसे करके सॉल्व कर लेते हैं। यहां वह अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन जैसे ही दो से अधिक अंकों वाले घटाओ बच्चों के सामने आता है तो हासिल लेने में गड़बड़ कर बैठते हैं। जो यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। आप नीचे चित्र में देख सकते हैं दो अंको से अधिक घटाओ।
Solve heavy subtractions in a jiffy
दो अंको से अधिक संख्या वाले घटाव सीखने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना जरूरी है।
- घटाओ का पहला नियम है कि ऊपर वाले संख्या में से नीचे वाले संख्या को घटाया जाता है।
- घटाओ का दूसरा नियम पहले वाले संख्या से दूसरे संख्या को घटाने पर जो संख्या बड़ा होता है उसका ही चिन्ह उसके साथ लगता है।
- अगर घटाओ में हासिल लेना पड़े तो एक हासिल 10 के बराबर होता है।
- एक समान अंको का घटाओ हमेशा शून्य होता है।
ऊपर दिए गए चित्र में तीन अंकों वाले और पांच अंकों वाले घटाओ दिए गए हैं। उसे चित्र में दिए गए दोनों घटाओं को हम सबसे आसान तरीकों के साथ घटाने वाले हैं। आप इस आसान तरीका को सीखने के लिए चित्र में दिए गए दोनों घटाओं को अपने कॉफी पर उतार सकते हैं। चलिए अब घटना सीखते हैं।
पहले नियम में हमने आपको बताया कि ऊपर वाले संख्या से नीचे वाले संख्या को घटाया जाता है। वही घटाने की शुरुआत ऊपर और नीचे की इकाई अंकों से किया जाता है। जैसे की तीन अंको वाली घटाओ के ऊपर इकाई अंक 8 है और नीचे का इकाई अंक 3 है। अब इसे घटाने का कोई तरीका हो सकता है। जिसे आप नीचे समझ सकते हैं।
- ऐसे घटाओ को घटाने के लिए आप किसी वस्तु का सहारा ले सकते हैं जैसे की टॉफी, कंकर, या छोटे-छोटे लकड़ी के टुकड़े।
- अगर आप स्कूल में है तो आठ बच्चों को खड़ा करके उनमें से तीन को हटाकर भी बना सकते हैं।
- मेरी राय में सबसे अच्छा तरीका है अपने हाथ पैरों में मौजूद बायसन उंगलियों का इस्तेमाल करना। क्योंकि यह उंगलियां हमेशा आपके साथ रहती है.
आप एक बात जान ले की चाहे दो उनको की घटाओ हो या उससे अधिक अंकों की आप अपनी उंगलियों के सहारे आसानी से बना सकते हैं बस आपको हासिल लेने के दौरान यह याद रखना है कि किसी संख्या से हासिल ली गई है और हासिल लेने के बाद घटकर कितना लिखना है।
Solve heavy subtractions in a jiffy
चलिए अब हम फिर से उसे घटाओ को बनाते हैं तीन अंको की घटाओं में ऊपर वाले संख्या के इकाई अंक 8 है और नीचे वाले संख्या का इकाई अंक 3 है। हमने आपके ऊपर सभी रूल बता दिए हैं (एक बार फिर रिपीट करते हुए) ऊपर वाली संख्या में से नीचे वाली संख्या को घटना है इसलिए आप अपने हाथों की उंगली पर नीचे वाले संख्या के इकाई अंक से गिनती करना शुरू करें जैसे की इकाई अंक 3 है तो 4,5,6,7,8। अब हाथों में गिनी हुई उंगली को 1, 2…. करके गिनना शुरू करेंगे तब आपका उत्तर 5 आएगा।
ऐसे ही हम आगे बढ़ते हैं ऊपर वाले संख्या का दहाई अंक 4 है और नीचे वाले संख्या का दहाई अंक 7 है। अब यहां चार में से साथ नहीं घट सकता है इसलिए यहां हम ऊपर वाले के सेकंड वाले अंक 6 से एक उधर लेंगे। ऊपर हमने आपको बताया है कि जब हम एक उधार लेते हैं तो वह हासिल एक नहीं बल्कि 10 होता है। इसी तरह अब 4 – 14 बन गया। अब हम 14 में से 7 घटाने के लिए 7 से आगे 8,9,….14 तक गिनती करेंगे तब हमारा उत्तर 7 आएगा।
अगर आपको याद हो तो हमने ऊपर वाले संख्या के सैकरा अंक 6 में से एक उधार लिया है तो अब सैकड़ा अंक 5 हो गया। अब उसे पांच में से नीचे वाले सैकड़ा अंक 5 को घटना है। और हमने आपको अपने नियम में बताया है कि समान अंकों के बीच का घटाओ हमेशा शून्य होता है। इसलिए हमारा फाइनल उत्तर 073 होगा। आपको बता दे की किसी भी संख्या के आगे 0 लिखना सही नहीं होता है इसलिए इसका सही उत्तर 73 होगा।
मुझे यकीन है कि आप ऊपर बताए गए घटाओ के सबसे आसान तरीका का उपयोग करके भारी से भरी घटाओं को आसानी से सॉल्व कर लेंगे। इसकी जांच करने के लिए आप ऊपर दिए गए चित्र में पांच अंकों वाले घटाओ को सॉल्व जरूर करें और उत्तर नीचे हमें कमेंट करें। और ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए आप हमें टेलीग्राम पर ज्वाइन कर सकते हैं?