Bihar Bhumi sudhar Or sarvekshan: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार में अभी भूमि सुधार और सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। बिहार के सभी जमींदार चाहते हैं कि उनके जमीन का सर्वेक्षण ठीक तरीके से हो जाए। इसके लिए वे काफी परेशान है। उन्हीं लोगों के परेशानियों को दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम बिहार भूमि सुधार और सर्वेक्षण के तहत अपने जमीन का सर्वे सही से करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
आपको बता दे की जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं इस तरीका के मदद से हमने अपना और अपने आसपास के लोगों के जमीन का सर्वेक्षण करवाया है। जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा है। आप भी अपने क्षेत्र में चल भूमि सुधार सर्वेक्षण में इन्हीं नियम का पालन करके अपने जमीन का सर्वे कर सकते हैं।
Bihar Bhumi sudhar Or sarvekshan भाग लेने से पहले
बिहार में भूमि सुधार सर्वेक्षण में भाग लेने से पहले आपको दस्तावेज जुटाना, त्रुटि सुधार, दाखिल खारिज / नामांतरण, सर्वेक्षण में सहयोग, प्रपत्र दो भरना तथा शिविर में संपर्क रखना जरूरी है।
1. दस्तावेज जुटाना : सबसे पहले आपको अपने जमीन का मूलभूत दस्तावेज जैसे की जमाबंदी, लग्न की रसीद, और सबसे महत्वपूर्ण खतियान जुटाना होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार सरकार और राजस्व महा अभियान के शिविर में बैठने वाले अमीन और अध्यक्ष द्वारा यह घोषणा किया गया था कि अगर आपके पास आपके जमीन का खतियान है तो उस खतियान में मौजूद खाता संख्या और लैंड संख्या के आधार पर आपकी जमीन का रकबा तैयार कर सर्वेक्षण कर दिया जाएगा। क्योंकि जमीन के खतियान को जमीन का मूलभूत दस्तावेज माना जाता है।
2. त्रुटि सुधार: अब आप एक प्राइवेट अमीन को अपने घर बुलाए और उसे अपने जमीन का खतियान, राशिद या मूलभूत कागजात देकर जमाबंदी, खाता, खेसरा रखवा और लगन जैसी किसी भी त्रुटि को खोज कर ठीक करााएँ। उसके बाद उसे कागज को किसी टाइपराइटर की मदद से सही ढंग से टाइप कारण अब इस कागज को ऑनलाइन स्कैन कर बिहार भूमि पोर्टल पर अपलोड करें या किसी सरकारी अमीन या कर्मचारी को जमा करें।
खतियान की मदद से सर्वेक्षण कर्मचारियों को आपके मृत पूर्वजों के नाम पर मौजूद सभी जमीन आपके वारिशों के नाम पर नई जमाबंदी बनाने और दाखिल खारिज करने में मदद मिलेगी। इसी के साथ अगर आपने कोई जमीन खरीदी है तो उसका भी रखवा तैयार कर दाखिल खारिज के लिए इस कागज के साथ आवेदन कर सकते हैं।
3. सर्वेक्षण में सहयोग: जब ऊपर बताई गई 1. और 2. प्रक्रिया पूरी हो जाए तब आपके जमीन का सर्वेक्षण करने भूमि राजस्व सुधार के कर्मचारी आपके जमीनों की सर्वेक्षण और सत्यापन करने आपके घर आएंगे तब आपको सर्वेक्षण में सहयोग कर कागजात में दी गई सभी जमीन का जानकारी उपलब्ध कराएं। जब वह आपके द्वारा दी गई जानकारी पर आपकी जमीन के रखवा खाता और जमाबंदी संख्या से संतुष्ट होंगे तब आगे की प्रक्रिया आसानी से बढ़ जाएगी।
2. प्रपत्र दो भरे : अगर आपके पास जमीन का दो या तीन टोका है तो आप प्रपत्र दो की मदद से भी अपने जमीन के आंकड़ा भरकर नजदीकी में लगे सीवर में जमा कर सकते हैं।
ध्यान दें : भूमि सुधार सर्वेक्षण में भाग लेने के दौरान इस बात का मूलभूत ध्यान रखें की किसी भी अन्य व्यक्ति के भूमि के खाता खेसरा या रकबा कि गलत जानकारी अपने कागजात पर न दें। इससे आगे चलकर आपको ही परेशानी हो सकती है। इसके अलावा अगर किसी जमीन पर मुकदमा या केस चल रहा है ऐसे जमीन का सर्वेक्षण बिना समझे मुझे ना कराएं। ऐसा इसलिए की बिहार सरकार द्वारा ऐसी भूमि का सर्वेक्षण नहीं करने के लिए निर्देश दिया गया है।
आपको बता दे की फिलहाल बिहार में चल रहे भूमि सुधार और सर्वेक्षण के आधार पर हमने यह जानकारी दी है भविष्य में बिहार सरकार द्वारा भूमि सुधार और सर्वेक्षण में कुछ नए बदलाव किए जा सकते हैं इसकी हम अपने वेबसाइट पर अपडेट कर देंगे या आप यह सूचना सबसे पहले अपने के लिए हमें टेलीग्राम पर ज्वाइन कर सकते हैं।