RRB NTPC Selection Panel Change: रेलवे एनटीपीसी चयन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

RRB NTPC Selection Panel Change: नमस्कार दोस्तों अगर आप रेलवे एनटीपीसी के इंटर स्तरीय या स्नातक स्तरीय पदों के लिए परीक्षा में सम्मिलित हुए थे तो यह अपडेट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि अभी हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी के सिलेक्शन पैनल में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में एनटीपीसी परीक्षा 2025 से संबंधित चयन की प्रक्रिया में हुए बदलाव को विस्तार से।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेक्शन पैनल के बदलाव का मतलब है रेलवे एनटीपीसी में चयन के तरीका में बदलाव। पहले हम रेलवे एनटीपीसी के पुराने चयन की प्रक्रिया को समझते हैं। तभी हम नई अपडेट को सही से समझ पाएंगे। रेलवे एनटीपीसी के स्नातक स्तरीय और इंटर स्तरीय पदों पर उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में होता है, सीबीटी 1, सीबीटी 2, इसके बाद टाइपिंग और स्किल टेस्ट, अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होता है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन पांचो चरणों में से किसी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है बल्कि इसके बाद जो मेरिट तैयार की जाती है उसमें बदलाव किया गया है।

RRB NTPC Selection Panel Change

दरअसल पहले रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में फाइनल मेरिट दो तरह से तैयार किया जाता था पहले ऐसे स्टूडेंट की मेरिट लिस्ट जो एक्चुअल में उसे पद के लिए हकदार हैं और दूसरा मेरिट लिस्ट उन उम्मीदवारों की होती थी जिनकी पहले वाले मेरिट लिस्ट में सिलेक्टेड स्टूडेंट से एक दो या पॉइंट में काम नंबर होता था जिसे वेटिंग लिस्ट कहा जाता है। पहले वाले मेरिट में सिलेक्टेड कैंडिडेट अगर अपना सीट छोड़कर किसी दूसरे जॉब में चले जाते थे तब ऐसी स्थिति में दूसरी मेरिट वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट को उनके जगह पर मौका दिया जाता था।

उदाहरण से समझे

इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं मान लेते हैं कि एक लड़का A जिसने रेलवे एनटीपीसी के प्रथम मेरिट लिस्ट में सिलेक्ट हो चुका है लेकिन उसका सिलेक्शन किसी और सरकारी जॉब में भी हुआ है तो वह अपना एनटीपीसी का नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी में चला जाता है। ऐसे में एनटीपीसी एक दूसरी लिस्ट तैयार रखती है जिसमें एक लड़का B का नाम शामिल है जिसने A से एक या दो नंबर कम प्राप्त किए थे। पुराने नियम के अनुसार A के जाने पर वह सीट खाली हो जाता है जिसमें B को मौका देकर उस सीट को भर दिया जाता था

रेलवे एनटीपीसी चयन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

अब एनटीपीसी के नय सिलेक्शन पैनल के अनुसार अगर कोई स्टूडेंट एनटीपीसी के प्रथम मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट होकर उस सीट को छोड़ कर चला जाता है तो उस पर वेटिंग लिस्ट के किसी भी उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी के पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही मेरिट लिस्ट तैयार करेगी दूसरा वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं करेगी।

आपके मन में यह सवाल होगा कि उस स्टूडेंट के पद खाली होने के बाद क्या होगा तो इसका जवाब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने हर साल एनटीपीसी की नई भर्ती लाने की नोटिस जारी की है। अब जब किसी स्टूडेंट द्वारा ऐसे पद खाली होंगे तो उन्हें नई भर्ती के तौर जारी किया जाएगा।

निष्कर्ष

यह खबर उन उम्मीदवारों के लिए थोड़ा निराशाजनक है जिनको वेटिंग लिस्ट में मौका मिलने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट में मौका मिलने का चांस रहता था। जो RRB NTPC Selection Panel Change होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसका एक बेनिफिट यह भी है कि उम्मीदवार अच्छे से तैयारी कर फाइनेंस मेरिट लिस्ट में अपना जगह बनाने की कोशिश करेंगे और हर बार नए उम्मीदवारों को भी चांस मिलेगा।

सरकारी जॉब की ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जाकर और विभिन्न नौकरियों की अपडेट देख सकते हैं। बिहार पुलिस विभाग द्वारा अभी हाल ही में बिहार पुलिस के कट ऑफ और सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव किया गया है जिसे यहां पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment